रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फायर सेफ्टी विभाग को आज एक बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को नगर सेना के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, माना में आयोजित कार्यक्रम में 18 नए दमकल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान नव निर्मित फायर स्टेशन और आवासीय परिसर का भी लोकार्पण किया गया।
राज्य के फायर सेफ्टी सिस्टम को मिले 18 नए वाहन:
इस समारोह में 5 वाटर बाउजर, 10 वाटर टेंडर और 3 फोम टेंडर वाहनों को दमकल विभाग को सौंपा गया। इन वाहनों की मदद से राज्य के अलग-अलग जिलों में आपातकालीन स्थितियों से निपटना और अधिक प्रभावी हो सकेगा।
सीएम साय के साथ गृह मंत्री विजय शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री को वाटर कैनन के जरिए विशेष सलामी दी गई।
मॉकड्रिल से दिखाया फायर फाइटर्स का दम:
कार्यक्रम के दौरान एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) और फायर ब्रिगेड के कर्मियों द्वारा मॉकड्रिल का प्रदर्शन किया गया। इसमें आग लगने की स्थिति में बचाव कार्यों की बारीकियाँ और दमकल कर्मियों की तत्परता को बखूबी दर्शाया गया।
नवा रायपुर को मिला आधुनिक फायर स्टेशन:
मुख्यमंत्री साय ने नवा रायपुर में नवनिर्मित फायर स्टेशन व आवासीय परिसर का लोकार्पण भी किया। यह नया फायर स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और नवा रायपुर जैसे तेजी से विकसित होते क्षेत्र में आपात सेवाओं की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।