होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BHOPAL NEWS : CM मोहन यादव मेधावी छात्रों को स्कूटी के बाद लैपटॉप करेंगे भेट, 90 हजार स्टूडेंट्स को इस दिन मिलेगी सौगात

BHOPAL NEWS : CM मोहन यादव मेधावी छात्रों को स्कूटी के बाद लैपटॉप करेंगे भेट, 90 हजार स्टूडेंट्स को इस दिन मिलेगी सौगात

भोपाल : सीएम मोहन एक बार फिर प्रदेश के मेधावी छात्रों को लैपटॉप की सौगात देने जा रहे है। जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। यह सौगात प्रदेश के 90 हजार विद्यार्थियों को दी जाएगी। योजना का लाभ पहले लाभार्थियों को दिसंबर के अंत तक मिल जाया करती थी, लेकिन इस बार सत्र 2023-24 के विद्यार्थियों को 9 महीने का लंबा इंतजार करना पड़ा। बता दें कि योजना की सौगात 21 फरवरी को मेधावी विद्यार्थी को दी जाएगी। 

इन स्टूडेंट को मिलेगी सौगात 

बता दें कि योजना का लाभ सिर्फ 12वीं में 75% या इससे अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट को दिया जायेगा। स्कूल शिक्षा विभाग में सभी जिलों के बच्चों के बैंक खातों की जानकारी अपडेट कर दी गई है। योजना के तहत स्टूडेंट के खातों में 25-25 हजार रुपए लैपटॉप के लिए भेजे जाएंगे। प्रदेश में 7800 स्टूडेंट को योजना का लाभ दिया जायेगा। जिसमे राजधानी के 4 हजार 477 स्टूडेंट शामिल है। 

21 फरवरी को CM करेंगे राशि ट्रांसफर 

बता दें कि 21 फरवरी को मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना का आयोजन प्रशासनिक भवन अकादमी परिसर में होगा। गौरतलब है कि बीते 5 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 7 हजार 900 प्रतिभाशाली छात्रों को ई-स्कूटी की सौगात दी थी। 


संबंधित समाचार