भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कश्मीर के डल झील की तर्ज पर शिकारा सेवा शुरू की गई है। जिसका शुभारंभ आज सीएम मोहन द्वारा किया गया है। इस सेवा के शुरू होने से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार भी बढ़ेगा। बता दें कि बड़े तालाब में फ़िलहाल 20 शिकारे उतारे गए. इससे टूरिस्ट प्रीमियम बोटिंग का अनुभव पर्यटकों हासिल कर सकेंगेे।
विधायकगण की उपस्थित में किया लोकार्पण
इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, राज्य मंत्री कृष्णा गौर, राज्यमंत्री दिलीप अहीरवार, राज्यमंत्री राधा सिंह सहित विधायकगण एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.
सुबह 7 से शाम 7 बजे तक चलेगी बोट
शिकारा सेवा का संचालन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा। वहीं, प्रति यात्री किराया करीब 150 रुपए रखे जाने की संभावना है। हालांकि, अभी किराया निर्धारित नहीं किया गया है। यह बोट 2.3 किलोमीटर का राउंड लगाएगा। ऐसे में यह बीच में स्थित टापू के करीब भी पहुंचेगा। वैसे तो यहाँ पहले से बोट की सुविधा चालू थी, लेकिन अब शिकारा की सुविधा भी पर्यटकों को मिलेगी।
बोट पर मिलेगा खाने-पीने से लेकर फैशन का सामान
कश्मीर की तरह बड़े तालाब में चलने वालीं शिकारा नाव में भी सारी सुविधाएं मौजूद होंगी। पर्यटकों को शिकारा में खाने पीने की चीजें भी मिलेंगी। सीएम ने मोहन यादव ने शिकारा-बोट रेस्टोरेंट से चाय, पोहा, समोसे और फलों का नाश्ता लेकर जायके का आनंद उठाया। साथ ही भ्रमण के दौरान उन्होंने बोट मार्केट से कपड़ों की खरीदी भी की है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि इससे वाटर-टूरिज्म और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा।