होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhind Exam Cheating : भिंड मे फिर खुलेआम नकल का खेल, उड़नदस्ते ने बनाए नकल प्रकरण

Bhind Exam Cheating : भिंड मे फिर खुलेआम नकल का खेल, उड़नदस्ते ने बनाए नकल प्रकरण

शुभम जैन, भिंड : भिंड जिले में महाविद्यालयीन परीक्षाओं की व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। मेहगांव शासकीय महाविद्यालय परीक्षा केंद्र में बीएससी–बीएड पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान खुलेआम सामूहिक नकल होती पकड़ी गई। यहां CCTV कैमरे बंद थे और कक्षों में गाइड, पर्चियां और मोबाइल फोन की मदद से परीक्षार्थी बेधड़क प्रश्न हल करते नजर आए।

उड़नदस्ता टीम से अभद्रता

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस MJS भिंड के प्राचार्य डॉ. आर.ए. शर्मा के औचक निरीक्षण के दौरान खुलासा हुआ कि केंद्र पर बाहरी लोग भी परीक्षा कक्षों में मौजूद थे। उड़नदस्ता टीम के पहुंचते ही छात्रों ने नकल सामग्री फेंककर बचने की कोशिश की, जबकि कुछ व्यक्तियों ने टीम के साथ अभद्रता भी की।

बनाए 29 नकल प्रकरण

44 परीक्षार्थियों में से 29 के खिलाफ नकल के प्रकरण बनाए गए हैं। रिपोर्ट में केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, वीक्षक और अन्य स्टाफ की नकल गतिविधियों में सहभागिता का उल्लेख किया गया है। टीम ने केंद्र को निरस्त कर आगे की परीक्षाएं किसी अन्य महाविद्यालय में कराने की अनुशंसा भी की है।

वायरल हो रहे नकल के वीडियो

पूरे मामले की जानकारी उच्च शिक्षा विभाग, भिंड कलेक्टर और जीवाजी विश्वविद्यालय के अधिकारियों को भेज दी गई है। लगातार वायरल हो रहे नकल के वीडियो जिले में परीक्षा व्यवस्था की कमजोर निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।


संबंधित समाचार