cg unemployment allowance: बजट सत्र 2023 के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ते का ऐलान किया था. जिसके बाद 1 अप्रैल नए वित्त वर्ष से बेरोजगारी भत्ते देने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिसके लिए प्रदेश के 50 हजार से ज्यादा युवा बेरोजगार फॉर्म भर चुके हैं. इसके आवेदन के लिए 1 अप्रैल से ही ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी.
हर दिन 5 हजार युवा बेरोजगार कर रहे आवेदन:
cg unemployment allowance: कौशल विकास और रोजगार विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार हर दिन 5 हजार से अधिक युवा ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं. ऑनलाइन आवेदनों के बाद ऑफलाइन स्क्रूटनी के लिए अभ्यर्थियों को अपने क्षेत्र के नगरीय निकाय, जनपद या पंचायतों के जरिए सत्यापन करवाना होगा. जिसके बाद ही फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी और 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ते की पात्रता प्राप्त होगी.
कभी भी कर सकते हैं आवेदन:
cg unemployment allowance: आधिकारियों का कहना है की बेरोजगारी भत्ते के लिए कभी भी आवेदन कर सकते हैं . पोर्टल बंद के लिए भी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है. अभ्यर्थी इसके लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं. रोजगार विभाग से प्राप्त संख्या के आधार पर प्रदेश में पंजीकृत बेज्गारों की संख्या 18 लाख के करीब है. जिसमें से कुछ बेरोजगार निजी फार्मों में भी कार्यरत हैं, जबकि बेरोजगारी भत्ते के लिए किसी भी प्रकार के रोजगार करने वाले व्यक्ति अपात्र होंगे.
watch latest news video: