उज्जैन :मध्य प्रदेश के उज्जैन से मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक भाई ने अपनी ही बहन को हवस का शिकार बनाया। इतना ही नहीं आरोपी ने दोस्तों से भी यह घिनौना कृत्या करवाया। जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस में की। यह पूरा मामला खाचरोद थाना क्षेत्र का है। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया हैं. वही मामले में आगे की कार्रवाई जारी हैं।
आरोपी में दो नाबालिग और एक व्यस्क
मिली जानकारी के अनुसार, पालना गांव में तीन आरोपियों ने पीड़िता को पहले धोखे से शराब पिलाई फिर बेहोशी की हालत में हवस का शिकार बनाया। आरोपी और कोई भी नहीं बल्कि पीड़िता के चचेरे भाई है। पुलिस ने अपराध धारा 64 (2) (1), 65(1), 70(2), 115 (2), 3 (5) बीएनएस पाक्सो एक्ट एवं 77 किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें दो नाबालिग और एक व्यस्क है। जिनसे पूछताछ जारी है।
तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में खाचरोद एसडीओपी आकांक्षा बीछोटे ने बताया कि थाने में सूचना मिली थी कि नाबालिग बच्ची के साथ उसके चचेरे भाई ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इससे पहले उसे शराब पिलाकर बेहोश किया गया था। नाबालिग को रतलाम के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जब उसके होश आया तो घटनाक्रम बताया। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।