सतना : मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोदो की रोटी खाने से एक ही परिवार के 7 लोग बीमार हो गए। सभी लोगों ने बीती रात सब्जी के साथ कोदो की रोटी खाई थी। जिसके बाद परिवार के सभी लोगों को उल्टी और चक्कर आने की शिकायत होने लगी। जिन्हे पड़ोसियों द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
सतना में दो परिवारों के 7 सदस्य हुए बीमार
मिली जानकारी के अनुसार, मामला मझगवां ब्लॉक के म्यान सिंहपुर गांव और नागौद विकासखण्ड अंतर्गत इटौरा खुर्द की है। जहां कोदो की रोटी खाने से एक परिवार के 4 लोग और दूसरे परिवार के 3 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। जिन्हे बेहोशी की हालत में इलाज के लिए तुरंत अस्पातल में भर्ती करवाया गया। तो वही एक बुजुर्ग की हालत नाजुक होने के चलते सेकण्ड आईसीयू में भर्ती कराया गया। जहां पर उसका इलाज जारी है।
कोदो खाने से इनकी बिगड़ी तबियत
कोदो खाने से बाते दिन धनपत सिंह (70), जयकरण सिंह (30), गीता सिंह एवं पुत्रवधू निर्मला सिंह, राम भैया लोधी (70), रामपति लोधी (65) एवं एक अन्य महिला को बेहोशी की हालत में नागौद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जहां सभी का इलाज जारी हैं.