MLA Usha Thakur : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स तस्करी, अपहरण, मारपीट और महिलाओं के शोषण जैसे गंभीर मामलों में गिरफ्तार किए गए यासीन मछली पर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। मामले में अब राजनीतिक रंग भी लगने लगा है। इंदौर की महू सीट से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने सीएम मोहन यादव से बड़ी मांग की है।
उषा ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मांग की है कि महिलाओं को धोखे से फंसाने और उनका शोषण करने वाले अपराधियों के खिलाफ बेहद कठोर दंड दिए जाएं। उन्होंने मांग की कि ऐसे अपराधियों के शारीरिक अंगों को नुकसान पहुंचाया जाना चाहिए ताकि दूसरों को भी इससे सख्त संदेश मिले। उषा ठाकुर ने मांग की है कि ऐसे लव जिहादी के प्राइवेट पार्ट काटे जाएं और फांसी दी जाए।
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि बीते करीब 10 दिन पहले भोपाल क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि यासीन मछली के पास मादक पदार्थ हैं। टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा और तलाशी में उसके पास एक ग्राम ड्रग्स और एक अवैध हथियार मिला। पूछताछ के दौरान यासीन ने अपने चाचा शाहवर का नाम लिया, जिनके पास से भी मादक पदार्थ बरामद हुआ।
मोबाइल से मिले चौंकाने वाले सबूत
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि यासीन मछली केवल ड्रग्स ही नहीं, बल्कि हथियारों की तस्करी, ब्लैकमेलिंग और महिलाओं को फंसाकर वीडियो बनाकर धमकाने जैसे गंभीर अपराधों में भी शामिल रहा है। उसके मोबाइल फोन और लैपटॉप से कई आपत्तिजनक वीडियो और चैट्स बरामद हुई हैं। इतना ही नहीं पुलिस की जांच में पता चला है कि यासीन का नेटवर्क सिर्फ भोपाल तक सीमित नहीं था, बल्कि मुंबई, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में भी इसकी पहुंच थी। अब तक पुलिस सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।