होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Railway News : ट्रेनों की लेटलतीफी से मिली कुछ राहत, जल्द ही सुधर जाएगी चाल

Bhopal Railway News : ट्रेनों की लेटलतीफी से मिली कुछ राहत, जल्द ही सुधर जाएगी चाल

भोपाल। घने कोहरे के कारण ट्रेनों की बिगड़ी हुई चाल अब धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी है। पहले जो 26 से 27 घंटे देरी से चल रही थीं अब वह ट्रेनें 5 से 6 घंटे की देरी से आ रही है। रेलवे अधिकारी का कहना है कि अगले सप्ताह से ट्रेनें अपने निधारित समय (राइट टाइम) से भोपाल व रानीकमलापति स्टेशन पहुंचने लगेगी। सोमवार को भोपाल आने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस सिर्फ 19 घंटे की देरी से भोपाल पहुंची। इसके अलावा अन्य ट्रेनों की लेटलतीफी में काफी हद तक सुधार हुआ है। शताब्दी एक्सप्रेस जो पहले 3 से 5 घंटे देरी से आ रही थी। वह सोमवार को सिर्फ 57 मिनट की देरी से पहुंची। 

बढ़ेगी स्पीड


रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार विगत दिनों रेलवे बोर्ड ने कोहरे से ट्रेनों लेट व यात्री सुरक्षा को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में समीक्षा की गई । इस दौरान अगले सप्ताह से ट्रेनों की स्पीड़ बढ़ाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। 

यह ट्रेनें  इतनी देरी से भोपाल पहुंची

12191 श्रीधाम एक्सप्रेस  19.20 घंटे
14116 प्रयागराज - डा. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 1.45 घंटे
12616 जीटी एक्स. 2.00 घंटे
12002 शताब्दी एक्सप्रेस 0.57 मिनट
22222- निजामउद्दीन सीएसटी राजधानी 0.49 घंटे
20806-आंध्र प्रदेश एक्स. 2.10 घंटे
12920 मालवा एक्स. 3.02 घंटे
12156 भोपाल एक्स. 5.10 घंटे
12622- तमिलनाडु एक्सप्रेस 6.00 घंटे
12722 दक्षिण एक्स. 6 .35 घंटे
12186 रीवांचल एक्सप्रेस 2:10 घंटे लेट आई  


संबंधित समाचार