Bhopal News : अपना नमकीन के एक्सपायर्ड 130 पैकेट जब्त स्टीकर चिपकाकर कर रहा था धोखाधड़ी

Bhopal News : अपना नमकीन के एक्सपायर्ड 130 पैकेट जब्त स्टीकर चिपकाकर कर रहा था धोखाधड़ी

भोपाल। इंदौर का अपना नमकीन ब्रांड का नमकीन नहीं बिकने के बाद अरेरा कॉलोनी स्थित मनपसंद नमकीन हाउस के प्रोपराइटर अनिल छावड़िया द्वारा एक्सपायर नमकीन के प्रिंट पर स्टीकर लगाकर बेचने का मामला सामने आया है। बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जब छापा मारा तो, अपना नमकीन के 130 पैकेट एक्सपायर्ड मिले। टीम ने जब प्रोपराइटर से इसका जवाब मांगा तो उसने बताया कि स्टॉक बच जाने से नुकसान होता, जिसको देखते हुए स्टीकर लगाए गए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग ने मनपसंद नमकीन हाउस का लायसेंस सस्पेंड कर दिया है। 

मनपसंद नमकीन के प्रबंधन द्वारा ब्रांडेड नमकीन के एक्सपायर्ड पैकेट पर स्टिकर चिपकाकर बेचने की शिकायत के आधार पर अपना नमकीन के आधा-आधा किलो के 130 से अधिक पैकेट जब्त किए गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि एक्सपायर्ड नमकीन खाने से मानव जीवन को खतरा हो सकता है। बावजूद इसके पैकेट में नया स्टिकर चिपकाकर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी। जिसके आधार पर नमकीन हाउस का लायसेंस सस्पेंड कर नमकीन जब्त किया गया है। सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

एक दर्जन प्रतिष्ठानों से लिए सैंपल

बुधवार को नमकीन कारखानों, विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इनमें गोविंदपुरा स्थित मोतीलाल भुजियावाला, कन्हैया नमकीन, अमित नमकीन, करोंद स्थित गोकुलधाम डेयरी, संजय स्वीट्स, साकेत नगर स्थित श्रीकृष्णा गौरव स्वीट्स एंड नमकीन, बीकानेर मिष्ठान भंडार से नमकीन, अवयवी तेल, बेसन, मसालों के सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि दीपावली के अवसर पर अधिक मात्रा में निर्मित और बिकने वाले नमकीन व मिठाईयों के सैंपल निरंतर लेने की कार्रवाई की जाएगी।


संबंधित समाचार