झाबुआ : मध्य प्रदेश झाबुआ की कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को आज एक तेज रफ़्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज्यादा जबरदस्त थी कि गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। यह हादसा सोमवार की सुबह कलेक्टर बंगले के बाहर हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे के वक़्त गाड़ी में कलेक्टर नेहा मीना ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी सवार थे। जो बिलकुल सुरक्षित है। तो वही हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को जब्त कर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू की।
सोमवार सुबह 10 बजे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि, यह हादसा सोमवार सुबह 10 बजे हुआ। कलेक्टर नेहा मीना अपने दफ्तर को जा रहीं थीं तभी एक तेज रफ्तार डंपर आया और कलेक्टर की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद कलेक्टर की गाड़ी डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई। गनीमत रही कि, कलेक्टर, उनका गार्ड और अन्य सुरक्षित बच गए। फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।