Bhopal Indore bus: अब बैरागढ़ से नहीं गुजरेंगी इंदौर, उज्जैन-सीहोर की बसें

Bhopal Indore bus: अब बैरागढ़ से नहीं गुजरेंगी इंदौर, उज्जैन-सीहोर की बसें

भोपाल। इंदौर, उज्जैन-सीहोर की बसें अब भोपाल के बैरागढ़ से न जाकर गांधीनगर से गुजरेगी। बैरागढ़ में डबल डेकर ब्रिज के निर्माण से यह फैसला लिया गया है। इससे जाम की नौबत नहीं बनेगी। उल्लेखनीय है कि भोपाल में मध्यप्रदेश का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर ब्रिज बन रहा है। इसकी लागत 221 करोड़ रुपए आएगी। बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) में बनने वाले ओवरब्रिज की लंबाई 3 किलोमीटर और चौड़ाई 60 फीट रहेगी। इसके बनने के बाद नीचे गाड़ियां तो ऊपर मेट्रो दौड़ेगी। इसलिए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर कार्यालय सचिव क्षेत्रीय परिवहन विभाग प्राधिकार की ओर से आदेश जारी किया है। 

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश के तहत परिवहन विभाग ने इंदौर रूट की बसों का रूट बदल दिया है। अब तक इंदौर, सीहोर और उज्जैन रूट की बसें हलालपुर बस स्टैंड से बैरागढ़ होते हुए जाती थीं, लेकिन अब इन बसों का मार्ग हलालपुर बस स्टैंड से लालघाटी, गांधीनगर और फंदा बायपास होते हुए इंदौर-भोपाल स्टेट हाईवे से होकर जाएगा।


संबंधित समाचार