
BHANUPRATAPPUR BY-ELECTION 2022 : भानुप्रतापपुर में सावित्री मंडावी ने भारी मतों से जीत हासिल कर ब्रम्हानंद नेताम को हरा दिया है. सावित्री मंडावी ने 21,171 मतों से जीत हासिल की है. अब भानुप्रतापपुर में जीत का माहौल बना हुआ है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी में हर्ष का माहौल है।
सावित्री मंडावी की चुनावी मतगणना में आगेहोने से छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ जश्न मना रहे थे । और अब इस उपचुनाव का परिणाम घोषित हो चूका हैं और कांग्रेस पार्टी ने प्रचंड मतों से विजय हासिल की हैं ।कांग्रेस विधायक मनोज मंडावी के निधन से यह सीट खाली हुई थी। जिसके बाद यह उप चुनाव हुआ हैं जिसमे कांग्रेस की तरफ से सावित्री मंडावी जो की स्वर्गीय मनोज मंडावी की धर्मपत्नी है। को मैदान में उतारा गया था। और भाजपा की तरफ से ब्रम्हानंद नेताम को चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया था। दोनों के मध्य कांटे की टक्कर रही। कांग्रेस पार्टी ने इस चुनाव को जितने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी हैं। और अंतिम परिणाम में दमदार जीत दर्ज कराई है.