होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BCCI Revanue: दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने की 27 हजार करोड़ से भी ज्यादा की बंपर कमाई

BCCI Revanue: दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने की 27 हजार करोड़ से भी ज्यादा की बंपर कमाई

BCCI Revanue: भारतीय क्रिकेट के नियंत्रण बोर्ड (BCCI) दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड माना जाता है और बोर्ड ने पिछले पांच सालों में 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. 2018 से 2022 तक के वित्त वर्ष में बीसीसीआई ने कुल 27,411 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व प्राप्त किया है. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने इस जानकारी को राज्य सभा में साझा की है. 

BCCI का आय का स्रोत:
वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने बताया है कि इस कमाई को मीडिया राइट्स, स्पॉन्सरशिप और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के रेवेन्यू शेयरों के द्वारा हासिल किया गया है. यह जानकारी उन्होंने सवाल के उत्तर में दी गई थी, जिन्होंने पूछा कि क्या केंद्र सरकार को यह पता है कि बीसीसीआई दुनिया का दूसरा सबसे धनी खेल संस्थान है. उन्होंने इसके साथ ही पिछले पांच सालों में आमदनी, खर्चों और टैक्स डिटेल्स भी सरकार के साथ साझा करने की अपील की थी. 

राज्य सभा में आंकड़ों की साझा की गई जानकारी:
पंकज चौधरी ने उनके सवाल के जवां में सदन में बताया कि सरकार ग्लोबल स्पोर्ट्स बॉडीज के वित्तीय स्थिति के बारे में डेटा नहीं रखती है, लेकिन उन्होंने बीसीसीआई के आकड़ों को राज्य सभा के साथ साझा किया है. 

कमाई का आंकड़ा इतने रूपये तक हुई:
बीसीसीसाई ने पिछले पांच सालों में अपने खर्चों के साथ साथ 15,170 करोड़ रुपये की आमदनी दिखाई है. वर्ष 2018 में बीसीसीआई की आमदनी 2917 करोड़ थी, जो वर्ष 2022 में 7606 करोड़ रूपये तक बढ़ गई थी. सबसे ज्यादा आईपीएल और मिडिया राइट्स के मूल्य में वृद्धि हुई है. 

बीसीसीआई की आय वर्ष 2024 में सबसे ज्यादा हुई है, जिसमें डिज्नी स्टार और वायकॉम 18 के साथ पांच सालों के लिए 48,390 करोड़ रूपये की सौदा की है. बीसीसीआई ने नए स्पॉन्सरों जैसे एडिडास और ड्रीम11 के साथ समझौते किए है. 

स्टार इंडिया को बेचकर इतने रूपये की कमाई:
बीसीसीआई ने साल 2017 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मीडिया राइट्स को 16,147 करोड़ रुपये की की कीमत में स्टार को बेच दिया था. आज के दिन आईपीएल राइट्स डिज्नी स्टार के रूप में जाना जाता है. पिछले 10 वर्षों में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क को 8200 करोड़ रूपये तक बेचा गया था. 

Read More:मानसून सीजन में नाखून हो गए हैं कमजोर तो इस तरह करें देखभाल

 


संबंधित समाचार