होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BALOD BREAKING :  सीमेंट पोल से भरी ट्रक कार के उपर पलटने से तीन लोगों की मौत,  दिल्ली से बस्तर घूमने आए थे पर्यटक

BALOD BREAKING :  सीमेंट पोल से भरी ट्रक कार के उपर पलटने से तीन लोगों की मौत,  दिल्ली से बस्तर घूमने आए थे पर्यटक

रिपोर्टर जगन्नाथ साहू , बालोद 

बालोद।  BALOD BREAKING : जिले के धमतरी-कांकेर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 अंतर्गत स्थित मरकाटोला घाट के पास ट्रक और कार के बीच भीषण सड़क हादसा देखने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक पोल भरकर कांकेर की ओर जा रही थी तभी मरकाटोला घाटी में अचानक अनियंत्रित होकर पलट गईं जिससे कार और ट्रक की टककर हो गईं और मौके पर ही ड्राइवर सहित अन्य तीन लोगों की मौत हो गईं। घटना का मुख्य कारण यह बताया जा रहा है की ट्रक में पोल भरा हुआ था जो घाटी से उतरने के दरमियान लगातार प्रेशर हॉर्न बजा रहा था इस बीच प्रेशर डाउन हो गया जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गईं जिससे ट्रक ड्राइवर नहीं संभाल पाया और सीमेंट पोल से भरी ट्रक हुंडई कार के ऊपर पलट गईं और कार में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गईं। घटना के बाद मुख्य मार्ग में ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो गईं थी और दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी कतार लगी हुई थी।

मृतकों के शव निकालने में जुटी पुलिस :

BALOD BREAKING : इसकी सूचना पुरूर पुलिस को मिलने के पश्चात मौके पर पहुँची और यातायात व्यवस्था बहाल करने के साथ ही कार में फंसे मृतकों के शव निकालने में जुट गईं और कई घंटों के मेहनत के बाद लाश को कार से बाहर निकाला गया वहीं इस दरमियान आपातकालीन वाहन मौके पर उपस्थिति रही वहीं पुलिस अधीक्षक एस.भगत ने प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया कि मृतक दिल्ली के रहने वाले हैं जो बस्तर घूमने गए थे। लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गया बहरहाल पुलिस कार में फंसे मृतकों के शव को निकालने की कार्रवाई में जुटी हुई है।हादसे के शिकार CG 11 AS 6084 कार छत्तीसगढ़ पासिंग हैं ऐसे में मृतकों में कितने छत्तीसगढ़ और कितने दिल्ली से है पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा।


संबंधित समाचार