होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

ATS संदिग्ध आतंकियों के 20 करीबियों से करेगी पूछताछ

ATS संदिग्ध आतंकियों के 20 करीबियों से करेगी पूछताछ

भोपाल : मध्य प्रदेश में हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के माड्यूल की गिरफ्तार के बाद एटीएस फिर से सक्रिय हो गई है। एटीएस मुख्यालय में बैठक के दौरान एडीजी ने सभी अफसरों को निर्देश दिए हैं। एटीएस को पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां 11 संदिग्ध आंतकियों से मिली है। जिन लोगों से सबसे ज्यादा संपर्क रखा।  उनसे एटीएस के अफसरों को पूछताछ करने के लिए कहा गया है। हालांकि एटीएस रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद फिर से कोशिश करेगी कि उन्हें दोबारा रिमांड पर लिया जाए। 

19 को खत्म होगी रिमांड

इसके पहले मोबाइल फोन के आधार पर मिली जानकारी की मदद से 20 लोगों को वेरिफाई किया गया है। जिनसे सबसे ज्यादा संदिग्ध आतंकियों का रहा है। 19 मई को रिमांड की अवधि खत्म हो जाएगी। वहीं एनआईए के अधिकारियों के साथ भी एटीएस ने जानकारी साझा की है। मोहम्मद आलम के घर से छापेमारी के दौरान बरामद मोबाइल फोन की पड़ताल के लिए फारेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। साथ ही एटीएस ने जब्त किए गए दस्तावेज और इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस की भी जानकारी दी है। लिहाला माना जा रहा है कि जल्द ही एनआईए इंटरनेशनल टेरर एक्टिविटी के मामले में एफआईआर दर्ज करेगी। 


संबंधित समाचार