
13 मार्च 1994 मोहम्मद गौस के घर जन्मे सिराज का बचपन बहुत अच्छा नहीं था, काफी तंगहाली में जीवन कटा. पिता मोहम्मद गौस किसी भी तरह कमाई कर घर को चलाते थे. सिराज के पिता ने बहुत ज्यादा तंगहाली की स्थिति में भी बेटे के सपनों को नहीं रौंदा, और आज श्रीलंका बनाम india के Asia Cup 2023 फिनाले में मुहम्मद सिराज ने अपना उम्दा प्रदर्शन दे कर न सिर्फ देश का नाम रौशन किया बल्कि पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया जब उन्होंने 3 ओवर में 5 विकेट लिए जिसमे उन्होंने सिर्फ 5 रन दिए, इसी के साथ टीम इंडिया का इस फिनाले में वर्चस्व बढ़ता नज़र आ रहा है,