विनोद मिश्रा, छतरपुर : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इमिलिया में देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने मस्जिद में घुसकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। घटना में मस्जिद के अंदर रखा धार्मिक साहित्य, जनमाज़, कुरान शरीफ और अन्य सामान जलकर राख हो गया। सुबह जब इमाम नमाज़ पढ़ने पहुंचे, तो मस्जिद के अंदर धुआं और आग के अवशेष देखकर दंग रह गए।
सूचना मिलते ही हरपालपुर थाना प्रभारी संजय राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। आगजनी की इस घटना से स्थानीय मुस्लिम समुदाय में गहरा आक्रोश है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 193/25 दर्ज किया है। उनके खिलाफ धारा 196, 326, 299, 331, 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
दो आरोपी गिरफ्तार
छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देश पर तीन थानों, हरपालपुर, नौगांव और अलीपुरा की संयुक्त टीम गठित की गई। एसडीओपी अमित मेश्राम के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उत्तर प्रदेश के महोबा से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हर्ष पटैरिया और मनोज पटैरिया, दोनों निवासी इमिलिया, के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये दोनों आरोपी पूर्व में भी 2024 में मस्जिद में आग लगाने की घटना में शामिल रह चुके हैं। उनके खिलाफ उस समय भी प्रकरण दर्ज किया गया था।
चार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस शेष चार आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है। सभी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। एसडीओपी अमित मेश्राम ने बताया कि जांच में यह भी देखा जा रहा है कि क्या घटना में और लोग भी शामिल थे तथा इससे पहले की घटनाओं में इनका कोई संबंध रहा है या नहीं। फिलहाल पुलिस गांव में शांति बनाए रखने के लिए सतर्क है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।