कटनी : मध्य प्रदेश में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि शातिरों ने बेफ्रिक होकर एटीएम मशीन ही चुरा ली। घटना माधव नगर गेट के पास की है। जिसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो वो मौके पर पहुंचे और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। घटना 5 और 6 दिसंबर की रात करीब 2 बजे के आस पास की बताई जा रही है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ATM मशीन चुरा ले गए चोर
मिली जानकारी के अनुसार, घटना माधवनगर थाना क्षेत्र के चौराहे पर लगी बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ATM मशीन के साथ हुई है। जहां चोरों ने अपनी पहचान को गुप्त रखने के लिए पहले CCTV पर स्प्रे डाला फिर सिक्योरिटी सिस्टम को चकमा देकर चोरों ने ATM मशीन को काटकर अलग किया और फिर उसे एक पिकअप ट्रक में लादकर भाग गए।
ATM मशीन में लगभग 10 लाख रुपये थे
बताया जा रहा है कि ATM मशीन में करीब 10 से 11 लाख रूपए थे। जिन्हे शातिर उड़ा ले गए। वही घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि अज्ञात चोरों ने वारदात प्लान करके अंजाम दिया है। पुलिस ने फ़िलहाल केस दर्ज कर लिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।