होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

amritpal arrest operation: अमृतपाल बना रहा था युवाओं की टाइगर फोर्स. छाप रखे थे खालिस्तानी नोट

amritpal arrest operation: अमृतपाल बना रहा था युवाओं की टाइगर फोर्स. छाप रखे थे खालिस्तानी नोट

amritpal arrest operation:अमृतपाल गिरफ्तारी ऑपरेशन का आज आठवां दिन है वारिस पंजाब के चीफ और खालिस्तान के समर्थक अमृतपाल अभी तक फरार चल रहा है इस बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है कि अमृतपाल से अपनी खुद की फौज तैयार कर रहा था.
 
amritpal arrest operation: अमृतपाल टाइगर फोर्स नाम से खालिस्तानी नेता खुद की फौज बनाने की तैयारी कर रहा था यह तैयारी आनंदपुर खालसा फौज से इतर की जा रही थी उन्होंने बताया था कि वह वारिस पंजाब के चीफ ने खालिस्तान की करेंसी भी चाव रखी थी जिसके लिए वह आंदोलन चला रहा था यह करेंसी डॉलर की नकल कर बनाई थी और इस पर खालिस्तान का नक्शा बना हुआ है.

 युवाओं की हो रही थी भर्ती
 amritpal arrest operation:एसएसपी ने बताया कि अमृतपाल सिंह ने खालिस्तान के लिए कुछ राज्यों को चुना है और इसका झंडा बनाया है इसी के साथ अमृतसर के खाली स्थान में कपूरथला पटियाला और जींद के इलाके में भी शामिल हैं उन्होंने बताया कि जिस तरह से सेना में सैनिकों को उनके अगले दी मेंट के हिसाब से नंबर दिए जाते हैं ठीक उसी तरह आनंदपुर खालसा फोर्स और अमृतपाल टाइगर फोर्स के सदस्यों को भी AKF नंबर दिए गए हैं इनके हाथों पर एकेएफ के टैटू भी हैं उन्होंने बताया कि अमृतपाल सिंह टाइगर फोर्स में केवल युवाओं की ही भर्ती की जा रही थी.

 जेल में बंद गोरखा बाबा के फोन से हुआ खुलासा

amritpal arrest operation: पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के करीबी तेजिंदर उर्फ गोरखा बाबा के मोबाइल फोन से मिली चैट और ऑडियो रिकॉर्डिंग से मिले सबूतों के आधार पर यह दावा किया है बताया जा रहा है कि पुलिस को यह सारे सबूत तेजिंदर के फोन से मिले हैं पुलिस अधिकारियों का यह कहना है कि खाली स्थान बनाने के लिए अमृतपाल सिंह कई देशों के साथ बातचीत कर रहा था और इसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद कर रही थी.
 

read more: प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकार पर भड़क उठे राहुल गांधी, बीजेपी का सिंबल सीने पर लगा लो....

Watch Latest News Videos: 

 


 


संबंधित समाचार