नई दिल्ली : Microsoft के CEO सत्या नडेला ने मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद यह घोषणा की कि कंपनी भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विकास को तेज करने के लिए 17.5 अरब अमेरिकी डॉलर यानी करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह माइक्रोसॉफ्ट का अब तक का एशिया में सबसे बड़ा निवेश है।
सत्या नडेला का बड़ा बयान—भारत AI में नेतृत्व के लिए तैयार
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद नडेला ने कहा कि भारत एआई क्रांति में विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है। उन्होंने लिखा—"धन्यवाद पीएम मोदी जी। भारत की एआई आकांक्षाएं बेहद प्रेरणादायक हैं। Microsoft एशिया में अपना सबसे बड़ा निवेश भारत में करेगा, जिससे एआई इंफ्रास्ट्रक्चर और स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा।"
मोदी ने जताया विश्वास—युवा उठाएंगे इस अवसर का लाभ
प्रधानमंत्री मोदी ने भी बैठक को सार्थक बताया और कहा—"एआई के मामले में दुनिया की नजर भारत पर है। Microsoft का यह निवेश हमारे युवाओं के लिए नए अवसर खोलेगा और भारत वैश्विक स्तर पर एआई की दिशा तय करेगा।"
बैठक में इन प्रमुख विषयों पर हुई चर्चा
सूत्रों के मुताबिक बैठक में इन मुद्दों पर विशेष बात हुई—
डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर
साइबर सुरक्षा ढांचा
स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा
सरकार और टेक कंपनियों के बीच सहयोग
भारत में एआई सेक्टर को मिलेगी बड़ी मजबूती
इस निवेश से देश के टेक सेक्टर में कई बड़े बदलाव होंगे—
क्लाउड और डाटा सेंटर नेटवर्क का बड़ा विस्तार
भारतीय भाषाओं और स्थानीय जरूरतों के हिसाब से एआई मॉडल तैयार होंगे
सॉवरेन एआई परियोजनाओं में तेजी
युवाओं और प्रोफेशनल्स के लिए उन्नत स्किल प्रोग्राम
हेल्थ, कृषि, ऊर्जा, शिक्षा और उद्योग क्षेत्रों में एआई आधारित समाधान बढ़ेंगे
विशेषज्ञों का कहना है कि यह निवेश भारत को तेजी से उभरते वैश्विक एआई हब के रूप में स्थापित कर सकता है।