होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

नहीं बढ़ेगी धान खरीदी की तारीख : कृषि मंत्री ने कहा-समय से पहले ही टारगेट पूरा हो जाएगा

नहीं बढ़ेगी धान खरीदी की तारीख : कृषि मंत्री ने कहा-समय से पहले ही टारगेट पूरा हो जाएगा

रायपुर। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में अभी तक लगभग 70 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। और एक करोड़ पांच लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में हमें लगता है खरीदी की मियाद से पहले ही धान खरीदी के सारे टारगेट हम पूरा कर लेंगे। इसलिए तारीख आगे बढ़ाने की कोई जरूरत ही नहीं है। वहीं राज्य में प्रशासनिक सर्जरी पर श्री चौबे बोले- ये रूटीन का काम है, परिवर्तन होता रहता है। इसे दूसरे नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों पर कृषि मंत्री ने कहा, मुख्यमंत्री लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा कर रहे हैं। कुछ जिलों में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं। जिन- जिन जिलों में संक्रमण दर लगातार बढ़ रहा है, वहां किस तरीके से प्रतिबंध लगाया जाए, हॉस्पिटल की कैसी व्यवस्था की जाए... मैन पावर और अन्य व्यवस्थाएं कैसी की जाएं इस संदर्भ में सीएम ने स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं। प्रदेश में अभी किसी भी प्रकार की व्यवसायिक, व्यापारिक और औद्योगिक गतिविधियों को बंद करने जैसी स्थिति नहीं है।
 


संबंधित समाचार