रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नर का पद संभालते ही संजीव शुक्ला सक्रिय नजर आ रहे हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने से पहले जारी किए गए सभी स्थानांतरण आदेशों को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। इस निर्णय से निरीक्षक स्तर से लेकर आरक्षक तक के अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले फिलहाल रोक दिए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर कार्यालय ने जारी किया स्पष्ट आदेश
पुलिस कमिश्नर, रायपुर के कार्यालय से जारी लिखित आदेश में कहा गया है कि कमिश्नर प्रणाली लागू होने से पूर्व आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक के जिन अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए थे, वे अगले आदेश तक स्थगित रहेंगे। आदेश में संबंधित अधिकारियों को रवानगी नहीं देने के निर्देश भी दिए गए हैं।
हाल ही में संभाला है रायपुर पुलिस कमिश्नर का कार्यभार
संजीव शुक्ला ने पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद कुछ दिन पहले ही रायपुर पुलिस कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया है। वे 2004 बैच के IPS अधिकारी हैं और इससे पहले बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। उनके पास प्रशासनिक और फील्ड दोनों स्तरों का व्यापक अनुभव है।
कमिश्नर प्रणाली से बढ़ी पुलिस की कार्यक्षमता
कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद रायपुर पुलिस को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक निर्णय लेने में अधिक अधिकार मिले हैं। इससे पुलिस अब अपराधों पर तेजी से कार्रवाई कर सकेगी और प्रक्रियागत देरी कम होगी। अपराध की चुनौतियों को देखते हुए यह व्यवस्था लागू की गई है।