होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

CM मोहन आज करेंगे एमपी यूथ गेम्स का भव्य शुभारंभ, सिंगर कैलाश खेर बंधेंगे सुरों से समां, 31 जनवरी को होगा समापन

CM मोहन आज करेंगे एमपी यूथ गेम्स का भव्य शुभारंभ, सिंगर कैलाश खेर बंधेंगे सुरों से समां, 31 जनवरी को होगा समापन

भोपाल : राजधानी भोपाल में आज से  खेलो एमपी यूथ गेम्स का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। जिसका आयोजन तात्या टोपे स्टेडियम में किया गया है। जिसका  शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया शाम 6:30 बजे करेंगे। तैयारियों को जहां अंतिम रूप दिया जा रहा। तो वही इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। 

कैलाश खेर–कैलासा बैंड बनाएंगे शाम को यादगार

इतना ही नहीं इस समारोह में सिंगर कैलाश खेर भी अपने सुरों से समां बंधेंगे। साथ ही India’s Got Talent फेम डांस ग्रुप की रोमांचक एयरोबेटिक प्रस्तुति, भव्य मार्च-पास्ट और खेल भावना को दर्शाती विशेष नृत्य-नाटिका समारोह के प्रमुख आकर्षण होंगे। 

पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे 4 करोड़ रूपये

बता दें कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 27 जनवरी से 31 जनवरी तक किया गया है। जिसमे प्रदेश के 10 संभागों की टीमें प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी और अपने टैलेंट का प्रदर्शन करेंगी। तो वही विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप लगभग 4 करोड़ रूपये की राशि दी जाएगी। इसमें प्रथम पुरस्कार 31 हजार रूपये, द्वितीय 21 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 11 हजार रूपये का रहेगा।

पारंपरिक खेलों को दिया गया विशेष महत्व

यूथ गेम्स में पहली बार पारंपरिक औल लोकप्रिय खेलों को विशेष महत्व दिया गया है। इसमें पिट्टू और रस्साकशी जैसे पारंपरिक खेलों के साथ साथ क्रिकेट और थ्रो बॉल को भी प्रतियोगिता में शामिल किया गया है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को प्रतिभा प्रदर्शन का सशक्त, पारदर्शी और व्यापक मंच प्रदान करना है। 

जानें कहा खेले जायेंगे कौन से खेल 

= भोपाल में एथलिटिक्स, फेंसिंग, बॉक्सिंग, क्रिकेट (पुरूष), रोविंग, कायाकिंग (कैनोइंग), स्विमिंग, शूटिंग, हॉकी (पुरूष), थ्रो-बॉल .

= इंदौर में बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, टेनिस, स्वीमिंग, शिवपुरी में महिला क्रिकेट, ग्वालियर में हॉकी (वुमेन), बैडमिंटन, पिट्टू .

= उज्जैन में मलखंब, योगासन, कबड्डी, टग ऑफ वॉर, रेसलिंग, जबलपुर में खो-खो, आर्चरी, रीवा में फुटबॉल, नर्मदापुरम में शतरंज, ताइक्वांडो, सागर में जूडो प्रतियोगिता होगी।


 


संबंधित समाचार