शिवपुरी : मध्य प्रदेश के शिवपुरी से मानवता को झकझोर देने वाला मामला आया है। जहां एक संदिग्ध महिला ने नवजात बच्चे को झाड़ियों में फेका और कुत्तों ने उसे निवाला बनाया। घटना सोमवार रात करीब 9 बजे की है। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। यह पूरा मामला शहर के झांसी रोड स्थित ईदगाह परिसर का है।
ईदगाह परिसर में दिखी संदिग्ध महिला
जानकारी के अनुसार कुछ कुत्ते नवजात बच्चे के शव को ईदगाह परिसर में बने मदरसे के पास ले आए थे। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने जब शव को देखा तो तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत CCTV फुटेज खंगाले और मामले में जांच पड़ताल शुरू की। जहां एक संदिग्ध महिला सोमवार दोपहर करीब 4 बजे ईदगाह परिसर में दिखी। जिसको देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला नवजात को फेकने आई होगी।
पुलिस सभी पहलुओं में कर रही जांच
हालांकि अभी तक इस बात की भी पुष्टि नहीं हुई कि जब महिला ने नवजात को फेका तब वो जिंदा था या नहीं। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मामला अवैध गर्भ, सामाजिक दबाव या किसी अन्य कारण से जुड़ा तो नहीं है। फिलहाल देहात थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर है है।