Bollywood News : रोमांटिक थ्रिलर 'ब्लडी इश्क'  का शूट एक्टर वर्धन पुरी ने किया पूरा 

Bollywood News : रोमांटिक थ्रिलर 'ब्लडी इश्क'  का शूट एक्टर वर्धन पुरी ने किया पूरा 

दिल्ली। अमरीश पुरी के पोते एक्टर वर्धन पुरी अपने दमदार और प्रभावशाली अभिनय  के लिए एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं क्योंकि उन्होंने विक्रम भट्ट और महेश भट्ट की आगामी प्रोजेक्ट , 'ब्लडी इश्क' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस प्रोजेक्ट  बालिका वधू फेम अविका गौर नज़र आएँगी। वर्धन ने फिल्म और इससे मिले अनूठे अनुभव के प्रति अपना उत्साह व्यक्त किया।

शूटिंग पुरी होने पर उत्साहित है वर्धन 

एक्टर अपने आगामी प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित है। शूटिंग पूरी होने की पुष्टि करते हुए, वर्धन ने कहा कि , "हां, मुख्य फोटोग्राफी पूरी हो चुकी है, और विक्रम सर, भट्ट (महेश) साहब और मेरी सीओ स्टार और फ्रेंड अविका के साथ काम करना एक 'खूबसूरत'अनुभव था।  मैं कह सकता हूं कि यह एक ऐसा अनुभव रहा है जिसे मैं हमेशा महत्व दूंगा।"

अविका गौर के साथ काम का अनुभव 

फिल्म की शैली के बारे में बात करते हुए, वर्धन ने खुलासा किया, "यह फिल्म उस दुनिया से संबंधित है जिसमें विक्रम सर माहिर हैं। बस उन्हें और महेश भट्ट साहब को हर रोज सीन  का निर्माण करते हुए और चीजों को व्यवस्थित रूप से एक साथ रखते हुए देखना आनंददायक अनुभव था। अनुभवी टेक्नीकल टीम , दमदार स्टोरी , और प्रतिभाशाली अभिनेत्री अविका गौर के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही जबरदस्त था।" आपको बता दे कि एक्‍ट्रेस अविका पहले उय्यला जमपाला और एक्कादिकी पोथावु चिन्नावदाहस जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है। ब्लडी इश्क उनकी भट्ट परिवार के साथ दूसरी फिल्‍म है।


 


संबंधित समाचार