Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 : स्टार प्लस का सबसे पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 25 साल के बाद एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए वापस आ गया है। इस शो में तुलसी-मिहिर की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को रिश्तों का पाठ पढ़ाते हुए नजर आएगी। इस शो का लास्ट एपिसोड साल 2008 में आया था। तो वही सालों के बाद इस शो के दूसरे सीजन में नए और पुराने स्टार कास्ट विरानी खानदान का हिस्सा बन अपने एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे।
रात 10:30 बजे शो का पहला एपिसोड हुआ रिलीज
बता दें कि मंगलवार रात यानि की 29 जुलाई को क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 2 का पहला एपिसोड रत 10:30 बजे रिलीज किया गया। जिसको देखकर फैंस एक बार फिर भावुक हो गए। एकता कपूर के इस मोस्ट पॉपुलर शो ने करीब 8 साल तक टीवी जगत में राज किया। इस शो के हर किरदार ने देश के हर घर में अपनी एक अलग पहचान बनी। तो वही सालों के बाद एक बार फिर पुराने और नए स्टार कास्ट दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है।
नई और पुरानी कास्ट में कौन-कौन?
शो के पुराने कलाकारों की बात करें तो स्मृति ईरानी, हितेन तेजवानी, अमर उपाध्याय, शक्ति आनंद, गौरी प्रधान, केतकी दवे और ऋतु सेठ ने पहले की तरह ही अपने किरदारों में वापसी की। वहीं दूसरी ओर शो में नई पीढ़ी के लिए नए किरदार भी शामिल हुए। इनमें अंकित भाटिया, शगुन शर्मा, अमन गांधी, रोहित सुचांती, तनिषा मेहता और प्राची सिंह शामिल हैं। पहले एपिसोड में पुराने चेहरों के साथ-साथ नए चेहरे विरानी परिवार की कहानी को आगे ले जाते दिखाई दिए।
किस ओटीटी पर होगा रिलीज?
टीवी के स्टार प्लस चैनल पर ये शो 10:30 बजे टेलीकास्ट होगा। वहीं इस शो को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। हालांकि ओटीटी पर ये शो टीवी पर टेलीकास्ट होने के बाद ही स्ट्रीम किया जाएगा। लेकिन ओटीटी पर आप इसे किसी भी टाइम देख सकते हो।