साल 2025 खत्म होने के लिए महज कुछ दिनों का समय बचा है। ऐसे में साल का आखिरी महीना दर्शकों के लिए खास रहे. इसके लिए मेकर्स ने पूरी तैयारी कर ली है। न सिर्फ बड़े पर्दे बल्कि ओटीटी पर भी एंटरटेनमेंट का तड़का दशकों को भरपूर मिलेगा। महीने की शुरुआत जहां रणवीर सिंह के धुरंधर से होगी, तो वही साल का समापन धर्मेंद्र की आखिरी मूवी से होगा। दिसंबर माह में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का मिलेगा न सिर्फ डबल बल्कि ट्रिपल डोज।
धुरंधर:
एक्टर रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक धुरंधर 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। जिसमे रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे भी दिखेंगे। आदित्य धर की धुआंधार एक एक्शन फिल्म है। जिसमे रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे।
दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी:
माहिमा चौधरी और संजय मिश्रा की यह अनोखी रोमांटिक ड्रामा एक युवा व्यक्ति की कहानी बताती है, जो अपने हाल ही में विधुर हुए पिता दुर्लभ प्रसाद के लिए नई दुल्हन ढूंढ़ने के मिशन पर निकलता है. कॉमेडी से भरपूर यह मूवी 19 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
'किस किस को प्यार करूं 2'
कपिल शर्मा एक बार फिर फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' में अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म एक ऐसे आदमी के बारे में है जो तीन अलग-अलग धर्मों की महिलाओं से शादी करता है, जबकि वह अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए चौथी बार सात फेरे लेने की तैयारी कर रहा है। यह फिल्म 12 दिसंबर, 2025 को केवल सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। जिसमे कपिल शर्मा के साथ मनजोत सिंह, आयशा खान, पारुल गुलाटी और त्रिधा चौधरी एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी द्वारा किया गया है।
इक्कीस:
1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी है. इस जांबाज सैनिक को 21 साल की आयु में मरणोपरांत परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था. खास बात है कि यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है. इसमें जयदीप अहलावत और अगस्त्य नंदा भी नजर आएंगे। देशभक्ति से ओतप्रोत यह फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मेरे रहो:
साई पल्लवी की बॉलीवुड डेब्यू वाली यह फिल्म साल 2016 की थाई फिल्म वन डे का रीमेक है. इसमें आमिर खान के बेटे जुनैद खान लीड रोल में दिखेंगे. यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म निशा और रोहन की प्रेम कहानी को बयां करेगी. जुनैद खान और साई पल्लवी की फिल्म 12 दिसंबर को रिलीज होगी.
तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी
तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की यह फिल्म रोमांटिक ड्रामा है. पिछले कुछ दिनों से यह मूवी चर्चा में बनी है. करण जौहर ने 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' को प्रोड्यूस किया है. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की यह मूवी 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। समीर विधवांस द्वारा निर्देशित, यह फिल्म त्योहारों के मौसम में स्वाभाविक गर्मजोशी लाने का प्रयास करती है।