Kiara Advani Birthday: कियारा आडवाणी का 34वां जन्मदिन आज, पति ने रोमांटिक अंदाज में दी बधाई, इस फिल्म से चमकी बॉलीवुड में किस्मत
Kiara Advani Birthday: कियारा आडवाणी का 34वां जन्मदिन आज, पति ने रोमांटिक अंदाज में दी बधाई, इस फिल्म से चमकी बॉलीवुड में किस्मत
Kiara Advani Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी आज अपना 34वां जन्मदिन माना रही है। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की वैसे तो कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से उन्हें अलग पहचान मिली। फिल्म में उनकी एक्टिंग फैंस को इतनी पसंद आई की एक्ट्रेस को लोगों ने नेशनल क्रश सहित तरह तरह के टाइटल देना शुरू कर दिया। बता दें कि कियारा की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। जिसको लेकर फैंस काफी एक्ससिटेड है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रोमांटिक पोस्ट किया शेयर
इधर, पत्नी कियारा आडवाणी के बर्थडे पर पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रोमांटिक पोस्ट शेयर कर अलग अंदाज में बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया में किराया की एक खूबसूरत फोटो शेयर कर लिखा कि 'किसी भी जगह यही मेरा पसंदीदा चेहरा है। हैप्पी बर्थडे लव।' इसके बाद उन्होंने एक पिंक दिल वाला इमोजी भी शेयर की।
2014 में फिल्म ‘फगली’ से बॉलीवुड में किया डेब्यू
बता दें कि किराया ने साल 2014 में आई फिल्म ‘फगली’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक कई फिल्मों में काम किया है। जिसमे ‘एमएस धोनी, 2018 में नेटफ्लिक्स की ‘लस्ट स्टोरीज’ और 2019 की सुपरहिट फिल्म ‘कबीर सिंह’ के अलावा ‘शेरशाह’, ‘भूल भुलैया 2’, ‘सत्यप्रेम की कथा’ और ‘गुड न्यूज’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल है।
किराया का नहीं कई फिल्मी बैकग्राउंड
बता दें कि बॉलीवुड में राज करने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी एक समय स्कूलों में बच्चों को पढ़ाया करती थी। इतना ही नहीं वह टीवी जर्नलिस्ट बनना चाहती थी। जिसके लिए उन्होंने मुंबई के Jai Hind College से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया। लेकिन जब उन्होंने फिल्म 3 इडियट्स देखी तो उन्होंने फिल्मों में जाने का फैसला किया। किराया किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आती। उनके पिता जगदीप आडवाणी एक बिजनेस मेन है। जो सिंधी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं और मां जेनेवीव जाफरी मुस्लिम और ब्रिटिश मूल की हैं। जो की पेशे से एक टीचर हैं।
‘वॉर 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। ‘वॉर 2’ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस एक्शन पैक्ड फिल्म में कियारा के साथ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में होनी रिलीज
बात करें सिद्धार्थ मल्होत्रा के वर्कफ्रंट की तो अभिनेता जल्द ही आगामी रोमांटिक-लव स्टोरी ‘परम सुंदरी’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ जान्हवी कपूर प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगी। यह फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।
कितनी है कियारा आडवाणी की नेटवर्थ?
बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा आडवाणी की नेटवर्थ 40 करोड़ है. वो अपनी हर फिल्म के लिए 3 -4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी कमाई करती हैं. वो एक एड का 1.5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. कियारा को गाड़ियों का बहुत शौक है. उनके पास BMW X5, ऑडी A8L, BMW 530d और मर्सिडीज बेंज ई क्लास है.