Saiyaara Box Office Collection: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सैयारा’ ने पहले वीकेंड पर अपनी शानदार कमाई है. दरअसल इस फिल्म ने सनी देओल की ‘जाट’ का लाइफटाइम कलेक्शन पीछे छोड़ 100 करोड़ का आंकड़ा पर कर लिया है। ये मूवी सिनेमाघरों में 18 जुलाई को रिलीज की गई थी।
तीसरे दिन ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई:
रिपोर्ट से मिली जानकारी में मुताबिक फिल्म ने अपने रिलीज का तीसरे दिन ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है, और लगभग 35.75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सूत्रों कि मानों इस मूवी की कुल कलेक्शन 83.25 करोड़ पहुंच गई है। वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की अगर बात करें तो पिछले फिल्म ने तीन दिनों में ‘सैयारा’ ने 115 करोड़ की कमाई कर ली है। पहले दिन दिन 21.5 करोड़, दूसरे दिन 26 करोड़, और तीसरा दिन में 35.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
‘जाट’ को छोड़ा पीछे:
बता दें कि ‘सैयारा’ उन हिंदी फिल्मों में शामिल हो गई है जिसमें 2025 में सबसे ज़्यादा कमाई की है. तीन दिन में इस शानदार कमाई के साथ फिल्म ने सनी देओल की हालिया हिट फिल्म ‘जाट’ को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि 'जाट' का वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन 118 करोड़ था।
इस एक्टर ने निभाई मुख्य भूमिका:
रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार की दोपहर 2 बजे तक फिल्म ने 4.5 करोड़ की कमाई दर्ज की, जिससे साफ है कि 'सैयारा' का सोमवार टेस्ट भी पास हो रहा है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अहान पांडे और अनित पड्डा मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी है, जिसमें से अहान पांडे ने डेब्यू किया है। वहीं फिल्म का निर्माण अक्षय विधानी के द्वारा किया है।