होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

कोरोना से मौत के बाद शव को गलत तरीके से दफनाने का आरोप, प्रोटोकॉल का भी नहीं किया पालन, 2 निलंबित

कोरोना से मौत के बाद शव को गलत तरीके से दफनाने का आरोप, प्रोटोकॉल का भी नहीं किया पालन, 2 निलंबित

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में एक 70 साल के बुजुर्ग मरीज की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गयी है। जिसके बाद उसे उसे दफनाने के लिए पलासा नगरपालिका के अधिकारियों ने जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया और प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया। इसलिए श्रीकाकुलम के जिला कलेक्टर ने पलासा नगर आयुक्त और स्वच्छता निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।

देश में पांच लाख के पार पहुंची कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

भारत में लगातार दूसरे दिन 26 जूून को 18 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। पिछले 24 घंटे में 18,256 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें से महाराष्ट्र में 5024, तमिलनाडु में 3645, दिल्ली में 3460, तेलंगाना में 985, उत्तर प्रदेश में 750, आंध्र प्रदेश में 605, गुजरात में 580, पश्चिमी बंगाल में 542 दर्ज किए गए हैं।

दूसरी तरफ देश में अभी तक कुल 5,09,446 मामले आ चुके हैं। इनमें से 2 लाख 95 हजार 689 मरीज अभी तक ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 1,97,784 मरीज अभी भी सक्रिय हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 381 लोगों की मौत हुई है। अभी तक 15689 लोग दम तोड़ चुके हैं। इनमें से सर्वाधिक महाराष्ट्र में 7106 लोगों की मौत हुई है।


संबंधित समाचार