Accident: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भीषण सड़क हादसा हो गया है. अयोध्या से अंबेडकर नगर की तरफ जा रही बस एक ट्रक से जोरदार टकरा गई ये टक्कर इतनी जोरदार थी की बस पलट गई, इस हादसे से 7 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग पर हुआ. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य कर रही है.
पुलिस के मुताबिक बस और ट्रक की टक्कर आमने- सामने हुई. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक पलटकर बस के ऊपर गिर गया, हादसे का शिकार हुए लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 40 से ज्यादा लोग घायल हैं. हादसे के बाद मौके पर एक दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस को भेजा गया है. घयलों को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है.
इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है, और प्रशासन को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उन्हें उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश भी दिया है.
READ MORE: राज्य सरकार ने सेंट्रल जेल के अधीक्षक सहित अन्य अधीक्षकों का किया तबादला देखें लिस्ट…
WATCH LATEST NEWS VIDEO: