होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

एसीबी ऑफिसर ने SDM ऑफिस में की छापेमारी: 1.80 लाख की रिश्वत लेते ऑपरेटर अमीन पटवारी को किया गिरफ्तार... 

एसीबी ऑफिसर ने SDM ऑफिस में की छापेमारी: 1.80 लाख की रिश्वत लेते ऑपरेटर अमीन पटवारी को किया गिरफ्तार... 

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक खबर सामने आई है। जहां पर बिलासपुर एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने  भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है। दरअसल जांजगीर चांपा एसडीएम ऑफिस के भू-अर्जन शाखा में इस टीम ने छापा मारकर ऑपरेटर राजकुमार देवांगन और अमिन पटवारी बिहारी सिंह को 1 लाख 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। सुत्रों के मुताबिक ये दोनों अधिकारी हाईवे में निकली जमीन के मुआवजे के नाम पर किसान बुधराम धीवर से रिश्वत की मांग कर रहे थे। इस सन्दर्भ में एसीबी ने शिकायत की पुष्टि के बाद योजना बनाकर दोनों के लिए जाल बिछाया और रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। फिलहाल इन दोनों आरोपियों को टीम ने हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ कर रही है।

ऐसे की धोखाधड़ी:

घोटाला करने पटवारियों ने भू-माफिया और कुछ निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर भूमि का बैक डेट में बंटवारा और नामांतरण कर कूटरचित दस्तावेज तैयार किए। इसके बाद जमीन का नए सिरे से बंटवारा, नामांतरण कर शासन द्वारा अधिग्रहित भूमि को पुनः शासन को विक्रय कर मुआवजा प्राप्त कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाने का काम किया। कई मामलों में भूमि स्वामी के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को मुआवजा दिलाने और निजी भूमि को गलत तरीके से अधिग्रहित दिखाकर टुकड़ों में बांटकर भुगतान लेने के ईओडब्लू, एसीबी को प्रमाण मिले हैं।

इन पटवारियों को किया गिरफ्तार:

ईओडब्लू ने भेलवाडीह के तत्कालीन पटवारी बसंती धृतलहरे को, टोकरो में पटवारी रहे लेखराम देवांगन और नायकबांधा के तत्कालीन पटवारी दिनेश पटेल गिरफ्तार किया है। पर आरोप है कि इन लोगों ने इन तीनों पटवारी पर आरोप है कि भू-माफिया के साथ मिलकर वर्ष 2020 से 2024 के बीच विशाखापट्टनम- रायपुर प्रस्तावित इकानामिक कारिडोर (भारतमाला परियोजना) के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान शासन को आर्थिक हानि पहुंचाने का कार्य किया। ईओडब्लू, एसीबी ने पूर्व में भारतमाला परियोजना मुआवाजा घोटाला में  लोक सेवक और जमीन दलाल समेत 10 लोगों को पहले से ही  गिरफ्तार कर चुकी है।


संबंधित समाचार