इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित चॉकलेट फैक्ट्री में भीषण आग लगने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। ये आग लसुड़िया थाना क्षेत्र स्थित चॉकलेट फैक्ट्री में लगी। जिसकी जानकारी मिलते ही दमकल अधिकारी और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग इतनी भीषण है कि दूर तक फैक्ट्री में लगी आग का काला धुंआ दिखाई दे रहा है। जिसे देखकर इलाके में हड़कप मच गया है।
आग लगने का कारण अज्ञात
यह आग Mr 11 लसुड़िया मोरी केमको चॉकलेट फैक्ट्री में लगी है। जिसमे फ़िलहाल किसी तरह के जनहानि की जानकारी सामने नहीं आई है। आग किस वजह से लगी है फ़िलहाल इसका भी पता नहीं चल पाया है। लेकिन इस हादसे में लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो चुका है। दमकल अधिकारी और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। जो की मामले में आगे की जांच कर रहे है।