होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

नियमों का बनाया गया मजाक, जिला पंचायत के बैठक में अध्यक्ष का बेटा हुआ शामिल

नियमों का बनाया गया मजाक, जिला पंचायत के बैठक में अध्यक्ष का बेटा हुआ शामिल

MP: प्रशासनिक बैठकों में पदासीन अधिकारीयों कर्मचारियों के अलावा किसी भी अन्य को शामिल होने की अनुमति नहीं होती है लेकिन इस नियम का मखौल बनाया गया , अपने स्थान पर खुद बैठना और खुद की मिटिंग खुद अटैंड करना ये सभी जगह नियम है. पर इस नियम का मजाक बनाया गया छतरपुर जिले में जहां हाल ही में जिला पंचायत का चुनाव संपन्न किया गया है. 

चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात जिला पंचायत की एक सामान्य बैठक रखी गयी थी जिसमे जिला अध्यक्ष का बेटा भी मीटिंग में शामिल होने की बात सामने आ रही है इस बैठक की अध्य्क्षता विद्या अग्निहोत्री  के द्वारा की गयी पर वहीँ साथ में ही उनके बेटे को भी देखा गया जिस बात की धजिय्याँ विपक्षी कांग्रेसियों के द्वारा की जा रही है.  
 
विपक्षी दल का कहना है कि नियमों में साफ़ तरह से उल्लेख किया गया है कि अपने अलावा किसी और को मीटिंग में आने की इजाजत नहीं है पर इन सभी बातों. का ख्याल न रखते हुए विपक्षी दल ने इसका मजाक बनाया है. एवं इस बात पर कार्रवाई करने की मांग की है. 


संबंधित समाचार