उज्जैन : मध्य प्रदेश में नकली नोट का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। शातिर बेफिक्र होकर नोटों को खपाने का काम कर रहे है। जिन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस जहां दिन रात काम कर रही है। तो वही दूसरी तरफ उज्जैन पुलिस ने आज एक शातिर को 17 लाख रुपए के नकली नोट, कागज, स्याही और प्रिंटर के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी घर पर ही नोट छापने का काम कर रहा था। जिसकी जानकारी पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
नीमच के सरजना गांव का मामला
यह पूरा मामल नीमच के सरजना गांव का है। जहां आरोपी ईश्वर खारोल अपने घर पर ही नकली नोट छाप रहा था और बाजार में चलाने के फिराक में था। जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान अपनी टीम के साथ मक्सी रोड स्थित पंड्याखेड़ी में पहुंचे और आरोपी ईश्वर खारोल को गिरफ्तार किया। हालांकि इस दौरान आरोपी का साथी सुनील बैरागी फरार हो गया। तलाशी के दौरान पुलिस को 500 - 500 रुपये के नकली नोटों की बड़ी खेप मिली है।
फरार आरोपी की तलाश जारी
अब पुलिस आरोपियों से पता लगा रही हैं कि वह कब से नोट छापने का काम कर रहे थे और कहां कहाँ पर नोटों को खपाया है और इसमें कौन लोग शामिल है। फिलहाल पुलिस व सायबर सेल की संयुक्त टीम फरार आरोपी की तलाश और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जांच में जुटी हुई है।