राजेश दीक्षित, छिंदवाड़ा : छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरप पीने से एक 6 माह की बच्ची की मौत की खबर से हड़कंप मच गया है। जिले के बिछुआ क्षेत्र में छह माह की मासूम बच्ची की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। रोही मिनोटे नाम की इस बच्ची की मौत के बाद परिवार ने स्थानीय मेडिकल स्टोर से खरीदे गए आयुर्वेदिक कफ सिरप को जिम्मेदार बताया है। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्टोर को सील कर जांच शुरू कर दी है।
आयुर्वेदिक सिरप पीने से मौत
जानकारी के अनुसार, बिछुआ निवासी संदीप मिनोटे की छह माह की बेटी रोही को बीते सोमवार को सर्दी और बुखार की शिकायत हुई थी। परिजनों ने डॉक्टर की सलाह लिए बिना ही पास के कुरेठे मेडिकल स्टोर से आयुर्वेदिक खांसी की दवा खरीद ली। सिरप पिलाने के कुछ दिन बाद ही बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ गई। मंगलवार को हालत नाजुक होने पर परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार का आरोप, मौत की वजह सिरप
परिवार का आरोप है कि सिरप ही मौत की वजह बना है। उनका यह भी कहना है कि अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
पहले हो चुकी 24 बच्चों की मौत
आपको बता दें कि यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में जहरीले कफ सिरप से 24 बच्चों की मौत का मामला सामने आया था, जिसने लोगों में दहशत बढ़ा दी है। जहरीले कफ सिरप से कई बच्चों की मौत के मामले देशभर में चिंता का कारण बने हुए हैं। अब बिछुआ का यह मामला फिर से दवा सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।