बीजापुर: जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में जवानों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। दो दिनों तक चले इस अभियान में 4 महिला नक्सलियों सहित कुल 6 माओवादियों को मार गिराया गया। मारे गए नक्सलियों पर कुल 27 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान
पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि प्रारंभिक पहचान में मारे गए नक्सलियों में 8 लाख का इनामी डीवीसीएम दिलीप बेड़जा शामिल है। इसके अलावा 5-5 लाख की इनामी एसीएम माड़वी कोसा, पालो पोड़ियम और लक्खी मड़काम को भी ढेर किया गया। वहीं 2-2 लाख के इनामी पीएम जुगलो बंजाम और राधा मेट्टा भी मुठभेड़ में मारे गए।
दिलीप बेड़जा के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 135 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे।
चार जवान घायल, हालत स्थिर
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों के चार जवान घायल हुए हैं। इनमें दो जवान विस्फोट के स्प्लिंटर से घायल हुए, जबकि एक जवान भालू के हमले और दूसरा जवान वन भैंसे के हमले में चोटिल हुआ। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र भेजा गया है।
बस्तर आईजी ने दी जानकारी
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि लगातार खुफिया सूचनाओं के आधार पर चलाए जा रहे अभियानों और ग्रामीणों के सहयोग से बस्तर क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों में तेजी से कमी आई है। उन्होंने शेष माओवादी कैडरों से हथियार छोड़कर आत्मसमर्पण करने की अपील की।
आईजी के अनुसार, वर्ष 2025 में बीजापुर जिले में 163 माओवादी मारे गए थे, जबकि वर्ष 2026 में अब तक 8 माओवादी ढेर किए जा चुके हैं।
हथियारों की बड़ी खेप बरामद
मुठभेड़ स्थल से एके-47, इंसास, कार्बाइन और .303 राइफल सहित कुल 6 अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि इलाके में अभी भी सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।