सिवनी : मध्य प्रदेश का टाइगर रिज़र्व देश ही नहीं बल्कि विश्व प्रसिद्ध है। जिसके दीदार के लिए आए दिन बड़ी संख्या में पर्यटक मध्य प्रदेश पहुंचते है। इसी कड़ी में आज भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाडी जंगल सफारी का लुफ्त उठाने के लिए सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व पहुंचे और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। जिसको तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
21 जनवरी से खेला जाएग टी20 सिरीज
दरअसल, 21 जनवरी से पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इसी के चलते आज टीम के कुछ खिलाड़ी सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में सफारी करने पहुंचे और फैंस के साथ सेल्फी भी खिचवाई।
बाघों के साथ अन्य वन्यजीवों का किया दीदार
इस दौरान T20 क्रिकेट टीम के कप्तान खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ईशान किशन और रवि बिश्नोई ने पेंच टाइगर रिजर्व में बाघों के साथ अन्य वन्यजीवों का दीदार किया। भारतीय क्रिकेट सितारों की मौजूदगी से पेंच टाइगर रिजर्व में आज खास रौनक देखने को मिली।