Vijay Shah Hearing : ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े मामले में कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार को कड़ा निर्देश दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में मंत्री विजय शाह के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए आवश्यक अनुमति पर राज्य सरकार को दो सप्ताह के अंदर विचार करना होगा।
माफीनामा स्वीकार से इनकार
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह की ओर से दाखिल माफीनामे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि अब माफी देने में बहुत देर हो चुकी है, और जो माफीनामा पहले दाखिल किया गया था, उस पर अदालत पहले ही अपनी टिप्पणी कर चुकी है।
SIT रिपोर्ट पर कोर्ट की टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले से जुड़ी SIT की सीलबंद रिपोर्ट को खोलकर अध्ययन किया। रिपोर्ट के हवाले से कोर्ट ने कहा कि निचली अदालत में लंबित मामले में अब तक राज्य सरकार से जरूरी अनुमति नहीं दी गई है, जो गंभीर सवाल खड़े करता है। कोर्ट ने राज्य सरकार से सीधे सवाल किया कि अब तक अभियोजन की अनुमति क्यों नहीं दी गई, जबकि मामला लंबे समय से विचाराधीन है। इसके साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने एक अन्य संबंधित मामले में SIT से स्टेटस रिपोर्ट भी तलब की है।
सरकार को दो हफ्ते की मोहलत
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार दो सप्ताह के भीतर अभियोजन की मंजूरी देने या न देने पर ठोस निर्णय ले। कोर्ट ने संकेत दिए कि मामले को अनिश्चितकाल तक लंबित नहीं रखा जा सकता।
शाह के वकील की दलील
मंत्री विजय शाह की ओर से पेश हुए वकील ने अदालत को बताया कि विजय शाह इस पूरे मामले में पहले ही माफी मांग चुके हैं। हालांकि, कोर्ट ने इस दलील को स्वीकार नहीं किया और कहा कि माफी अब प्रक्रिया को रोकने का आधार नहीं बन सकती। फिलहाल आने वाले दो सप्ताह में राज्य सरकार के फैसले पर सभी की नजर टिकी हुई है।
मंत्री शाह का बयान
आपको बता दें कि पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक के बाद मंत्री शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर 11 मई 2026 को इंदौर के रायकुंडा गांव में एक विवादित बयान दिया था। मंत्री शाह ने कहा था कि पाकिस्तानियों ने हमारे हिंदुओं को उनके कपड़े उतार कर मारा, तो मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। मंत्री शाह यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा था कि मोदी जी कपड़े उतार नहीं सकते, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा। तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।
मंत्री शाह पर सिंघार का हमला
मंत्री विजय शाह को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ट्वीट के माध्यम से हमला बोला है। उमंग सिंघार ने लिखा है कि कर्नल सोफिया कुरैशी जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा मंत्री विजय शाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख़्ती ने भाजपा की सोच और चरित्र पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगा दिया है।
उन्होंने आगे लिखा है कि SC ने साफ़ कहा है माफी में बहुत देर हो चुकी है और राज्य सरकार को 2 हफ्ते में यह बताने का निर्देश दिया है कि मुकदमा कब शुरू होगा। सेना की अधिकारी, देश की बेटी और राष्ट्र के सम्मान पर हमला हुआ, लेकिन भाजपा सरकार महीनों तक SIT की रिपोर्ट दबाए बैठी रही। यह कोई एक बयान नहीं, बल्कि सत्ता संरक्षण में पनपती असंवेदनशील और घृणित मानसिकता का उदाहरण है।
शाह का ले इस्तीफा
उमंग सिंघार ने आगे कहा है कि देश की सुरक्षा में तैनात हमारी बहन के प्रति ऐसी ओछी सोच रखने वाले भाजपा मंत्री विजय शाह से मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा सहित उन्हें पार्टी के सभी दायित्वों से मुक्त करना चाहिए। देश की सेना और महिलाओं के सम्मान से कोई समझौता स्वीकार नहीं। कानून सबके लिए बराबर है, मंत्री के लिए भी।