ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से भीषण सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है। जहां शुक्रवार सुबह हुए एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत हो गई। सभी लोग भिंड से ग्वालियर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ़्तार ट्रक ने कार को रौंद दिया। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और गाड़ी में सवार लोगों की मौके पर मौत हो गई।
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के पास हुआ हादसा
हादसा सुबह करीब 8 बजे महाराजपुरा थाना क्षेत्र के पास हुआ। बताया जा रहा है कि कार में सवार होकर सभी ग्वालियर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान अधिक कोहरा होने के चलते तेज रफ़्तार ट्रक कार से जा टकराई। जिसकी वजह से हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जिनमे दो पुरुष और दो महिला शामिल है।
पुलिस ने की मृतकों की पहचान
पुलिस ने मृतकों की पहचान सौरभ शर्मा, ज्योति यादव, उमा राठौर और भूरे प्रजापति के रूप में की है। जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
घने कोहरे के चलते हुए हादसा
इधर, हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि एक कार भिंड से ग्वालियर की ओर जा रही थी, जबकि सामने से एक ट्रक ग्वालियर से भिंड की दिशा में आ रहा था। जैसे ही दोनों वाहन बरेठा टोल के पास पहुंचे, घने कोहरे के कारण आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया।