जबलपुर : देशभर में सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आज जबलपुर में 121 जोड़ों ने शादी कर अपने नए जीवन की शुरुआत की। शादी के बंधन में जहां आज 118 हिन्दू जोड़ों बंधे, तो वही 3 मुस्लिम जोड़ों ने भी मुस्लिम रीती रिवाज से निकाह कर अपना घर बसाया। जिन्हे आशीर्वाद देने के लिए सीएम मोहन और जेपी नड्डा पहुंचे। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह सहित कई सांसद और विधायक भी मौके पर मौजूद रहे।
121 शादियों के लिए 121 घोड़े लाए गए
इस सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन जबलपुर के गैरीसन मैदान में किया गया था। जहां 121 घोड़े पर सवार होकर दूल्हे अपनी दुल्हन को लेने के लिए पहुंचे। इस विवाह में सीएम मोहन द्वारा सभी जोड़ों को 49 हजार की राशि, कपड़े और उपहार दिए गए। इतना ही नहीं कार्यक्रम में घराती और बारातियों के भोजन का भी खास व्यवस्था की गई।
चांदी का मंगलसूत्र भी दिया गया
बता दें कि 49 हजार रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से नवविवाहित जोड़ों के खातों ट्रांसफर की गई। इसके साथ ही दुल्हनों को चांदी का मंगलसूत्र भी दिया। जिस पर सोने का पानी चढ़ा हुआ है। 121 जोड़ों की शादी भव्य तरीके से करवाई की। जिसको लेकर दूल्हे दुल्हन में खासा उत्साह देखने को मिला।
उद्देश्य गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को सहायता देना
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत यह आयोजन राज्य सरकार की सामाजिक पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को आर्थिक रूप से सहायता देना और सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देना है। इससे पहले भी योजना के तहत कई सामूहिक विवाह समारोह पूरे राज्य में आयोजित किए जा चुके हैं।