MP NEWS : राजधानी में 10 दिन का विशेष सफाई अभियान, स्कूल-पार्क -जल स्रोतों की सफाई सहित हटाएं जायेंगे बैनर- पोस्टर

MP NEWS : राजधानी में 10 दिन का विशेष सफाई अभियान, स्कूल-पार्क -जल स्रोतों की सफाई सहित हटाएं जायेंगे बैनर- पोस्टर

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से एक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जहां वार्ड के साथ साथ स्कूल-पार्क -जल स्रोतों की भी सफाई की जाएगी। यह अभियान भोपाल में  21 मई से 30 मई तक चलाया जायेगा। साथ ही शहर भर में लगे बैनर पोस्टर भी हटाए जाएंगे। भोपाल में आज से हर वार्ड में सफाई अभियान  शुरू हो गया है। जिसके चलते सुबह 7 बजे से 11 बजे तक वार्ड के प्रमुख मार्गों, चौराहों, सेंट्रल वर्ज आदि की सफाई की गई। साथ ही  दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक अलग-अलग सार्वजनिक क्षेत्र की सफाई होगी। इसके लिए निगम ने एक विस्तृत प्लान बनाया है। 

नगर निगम को सफाई प्लान

नगर निगम के प्लान के अनुसार 21 मई को हर वार्ड और जोन कार्यालय की सफाई, प्रतिमाओं, चौराहों और हॉकर्स कॉ़र्नर की सफाई होगी। तो वही 22 मई को बैनर पोस्टर हटाएंगे, साथ ही 23 मई को  बाजारों में सफाई होगी।  तो वही 24 मई को मंडी और हॉकर्स कॉर्नर,साथ ही 26 मई को सार्वजनिक शौचालय और 27 मई को  पार्क की सफाई होगी। तो वही 28 मई को एसटीपी और स्कूल, 29 मई को जलस्रोत, टूरिस्ट स्थल और ट्रांसफर स्टेशन के साथ साथ 30 मई को बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन और ऑटो स्टैंड की सफाई की जाएगी। 
 


 


संबंधित समाचार