होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Kailash Vijayvargiya : कैलाश विजयवर्गीय ने हेमंत खंडेलवाल को क्यों दी गणेश जी की कसम?

Kailash Vijayvargiya : कैलाश विजयवर्गीय ने हेमंत खंडेलवाल को क्यों दी गणेश जी की कसम?

Kailash Vijayvargiya : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मंत्री विजयवर्गीय प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को भगवान गणेश जी की कसम देते हुए नजर आ रहे है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम के दौरान जैसे ही खंडेलवाल को कसम दी तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल असहज हो गए। 

हेमंत जी आपको कसम है...

कैलाश विजयवर्गीय मंच से हेमंत खंडेलवाल को गणेश जी की कसम दे कर बोले, आप प्रदेश अध्यक्ष हैं, मेरे पैर मत छूना। आप हमारे नेता है और हम सब आपके कार्यकर्ता है। इस दौरान विजयवर्गीय ने यह भी बताया की हेमंत खंडेलवाल के पिता और वे साथ में काम कर चुके है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की हमारे... छोटे भाई कहू... भतीजे कहूं... आपसे एक आग्रह है और विनम्र है... एक समय था मैं आपके पापा का दोस्त था, तो maxwin288 आप मेरे पैर छूते थे। आपको कसम है गणेश जी की... हेमंत जी आज के बाद आप मेरे पैर नहीं छूना। आप प्रदेश अध्यक्ष है, हमारे नेता है। कसम है गणेश जी की, गणेश जी के मंदिर में भी आपने मेरे पैर छुए थे, मैं कुछ बोला नहीं आपको, पर आज के बाद आप मेरे पैर नहीं छुएंगे। ये आपकी विनम्रता है, आपकी सहजता है, आपकी सरलता है ये।  आप हमारे प्रदेश अध्यक्ष है, आदरणीय है, हमे आपके मार्गदर्शन में चलना है।

कौन है विजय खंडेलवाल?

आपको बता दें कि हेमंत खंडेलवाल को बीजेपी ने अपना नया प्रदेश अध्यक्ष चुना है। हेमंत खंडेलवाल के पिता विजय कुमार खंडेलवाल बीजेपी के बड़े नेता रहे है। वे कैलाश विजयवर्गीय के अच्छे मित्र माने जाते है। हेमन्त खंडेलवाल अपने पिता विजय कुमार खंडेलवाल के साथ सक्रिय हो गए थे। विजय कुमार खंडेलवाल 1996 से 2004 तक लगातार चार बार बैतूल सांसद रहे। 2007 में विजय कुमार खंडेलवाल के निधन के बाद हुए लोकसभा उपचुनाव में पहली बार हेमन्त खंडेलवाल ने चुनाव लड़ा और कांग्रेस के सुखदेव पांसे को हराकर सीधे सांसद बनकर राजनीति में एंट्री ली। 2008 में  हुए परिसीमन में बैतूल लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हो गई जिसके बाद पार्टी ने हेमन्त खंडेलवाल की योग्यता देखते हुए उन्हें 2010 में बैतूल बीजेपी का जिला अध्यक्ष बनाया।  


संबंधित समाचार