
सीहोर: मध्यप्रदेश के सीहोर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां ग्रामीणों ने दो युवकों के साथ अमानवीय बर्ताव करते हुए इतनी खौफनाक सजा दी। जिसे जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे। यह पूरा मामला सीहोर के ग्राम बुगली वाली। जहां भीड़ ने दो युवकों के साथ पहले मारपीट की, फिर लड़कियों के कपड़े पहनकर गोबर खिलाया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने खुद इस पूरे घिनौनी कृत्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
संदेह के आधार पर अमानवीय बर्ताव किया
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के रहने वाले है। जिनके साथ गांव के लोगों ने संदेह के आधार पर अमानवीय बर्ताव किया। इतने के बाद भी जब ग्रामीणों का मन नहीं भरा तो उन्होंने दोनों युवकों के बाल काटकर बेइज्जत किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। हालांकि अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि ग्रामीणों ने किस वजह से युवकों को यह सजा दी।