होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Rain Update : MP में थमी बारिश, लेकिन 13 से कहर ढहाएंगे इंद्रदेव!

MP Rain Update : MP में थमी बारिश, लेकिन 13 से कहर ढहाएंगे इंद्रदेव!

MP Rain Update : राजधानी भाोपाल सहित प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम का मिजाज मिला-जुला है। कुछ जिलों में तेज बारिश का क्रम जारी है। प्रदेश के आसपास बने सिस्टम से आ रही नमी से मौसम का यह मिजाज दो दिन और रहेगा। इसके बाद बारिश तेजी पकड़ लेगी। 12 अगस्त की रात बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने से अगले एक सप्ताह प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कहीं मध्यम तो कहीं तेज और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होगी। 

13 से बरसेंगे बदरा

भोपाल में भी मध्यम और एक- दो दिन तेज बारिश की उम्मीद है। अभी प्रदेशभर में बादल, बारिश और बौछारों के असर से तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं है। दिन का पारा औसतन 32 डिग्री पर थमा है, जो 13 अगस्त के बाद तेजी से गिरेगा। भोपाल में दो दिन से औसत अधिकतम पारा 31 डिग्री के करीब है, जो सामान्य से करीब 3 डिग्री अधिक रहा है। मौसम केंद्र ने सोमवार को विदिशा, रायसेन, सीहोर, देवास, अशोकनगर, दमोह, सागर, टीकमगढ़,निवाड़ी जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, भोपाल सहित दो दर्जन जिलों में हल्की बारिश और बौछारें पड़ने का अनुमान जताया गया है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी प्रदेश के आसपास के सिस्टम से नमी आने से ऐसा मौसम है। नया सिस्टम 12 की रात से 13 अगस्त तक खाड़ी में बनेगा, जिससे प्रदेश में करीब एक सप्ताह तक बारिश का दौर फिर शुरू होने की उम्मीद है।

57 फीसदी हो चुकी बारिश

रविवार तक प्रदेश में सामान्य औसत से करीब 30 फीसदी अधिक बारिश है। यह एक सप्ताह पहले 57 फीसदी अधिक थी। करीब एक सप्ताह से बारिश में कमी से यह आंकड़ा तेजी से घट रहा है। अभी पूर्वी मप्र में औसत से 37 और पश्चिमी हिस्से में 25 फीसदी अधिक बारिश है। भोपाल में यह सामान्य के करीब है। एक जून से अब तक यहां कुल 700.9 मिमी बारिश हुई है। यह सामान्य के करीब है। एक सप्ताह पहले यह सामान्य से करीब 150 मिमी अधिक था।

कोटा पूरा होने की उम्मीद

अगस्त में भोपाल में औसतन 326 मिमी तक बारिश होती है। करीब 14 दिन में यह आंकड़ा कवर होता है। शहर में 13 अगस्त से 20 और इसके बाद अंतिम सप्ताह में फिर एक और दौर की उम्मीद के बीच राजधानी में 250 से 300 मिमी तक बारिश की उम्मीद है। इससे औसत कोटा पूरा हो सकता है।

 


संबंधित समाचार