मैहर : मध्य प्रदेश के मैहर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां खुली खदान में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। दोनो मृतक बच्ची आपस में सगी बहने थी, जिनकी खेलते खेलते आज जान चली गई। बच्चियों की मौत से परिवार के साथ साथ गांव में मातम पसरा हुआ है। वही पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में आगे की जांच शुरू कर दी।
देहात थाना क्षेत्र के बांठिया गांव की घटना
यह पूरी घटना देहात थाना क्षेत्र के बांठिया गांव की है। जहां खुले खदान में भरे पानी की गहराई में सामने की वजह से पुष्पा कोल और प्राची कोल (उम्र लगभग 10 वर्ष) की मौत हो गई। हालांकि हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चियों को बचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इधर, हादसे के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। गांव वालो की मांग है कि खदान संचालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही पीड़ित परिवार जो मुआवजा भी दिया जाए।
खदान बना मौत का कुंवा
ग्रामीणों का कहना है कि खुली खदानें बच्चों और ग्रामीणों के लिए मौत का कुंए बन चुकी हैं। खदान संचालक सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं करते जिस वजह से यह हादसा होता है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में इस तरह की यह नौवीं घटना है। इधर, पुलिस ने खदान संचालक से पूछताछ शुरू कर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।