पश्चिम बंगाल: 15 अगस्त की सुबह उस वक्त मातम में बदल गई जब राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर एक तेज रफ्तार बस, खड़े ट्रैक्टर से जा भिड़ी। हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीर्थयात्रा के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बस में सवार सभी यात्री बिहार के रहने वाले थे और धार्मिक यात्रा पर निकले थे। बस दुर्गापुर की ओर जा रही थी। हादसा नाला फेरी घाट के पास हुआ जब चालक ने खड़े ट्रैक्टर को समय रहते नहीं देखा।
तेज रफ्तार और लापरवाही बनी जानलेवा
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस काफी तेज गति से चल रही थी। जैसे ही ट्रैक्टर नजर आया, ब्रेक लगाने का समय नहीं मिला और सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री बुरी तरह फंस गए।
बचाव अभियान में जुटे स्थानीय लोग
घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।