रायपुर: मैनपाट में चल रहे प्रशिक्षण वर्ग का कल दूसरा दिन रहेगा, जिसकी शुरुआत सुबह 6:30 से 7:30 तक योग सत्र से होगी, जिसमें सांसद और विधायक भाग लेंगे। इस दिन कुल छह नेताओं द्वारा विभिन्न विषयों पर संबोधन दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान लोक व्यवहार एवं समय प्रबंधन पर अपना वक्तव्य देंगे। राष्ट्रीय संगठन के वी. सतीश अनुसूचित जाति एवं जनजाति की सामाजिक और भौगोलिक परिस्थितियों पर विचार रखेंगे।
इन नेताओं का होगा संबोधन:
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय "विकसित छत्तीसगढ़: अवसर और चुनौतियाँ" विषय पर बोलेंगे। राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े सोशल मीडिया और मीडिया की भूमिका पर प्रबोधन देंगे। राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव प्रकाश "हमारा विचार और पंच प्रण" विषय पर संबोधन देंगे, जबकि प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन "विकसित भारत" पर अपना विचार व्यक्त करेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सांसद विधायकों को नसीहत:
बीजेपी के मैनपाट प्रशिक्षण वर्ग से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सांसदों और विधायकों को सख्त नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का व्यवहार ऐसा होना चाहिए कि जब वे जनता के बीच जाएं तो उन्हें शर्मिंदगी महसूस न हो। साथ ही उन्होंने आगाह किया कि जनता के बीच अपने आप को बड़ा महसूस न करें और मीडिया में सोच-समझकर ही बयान दें।
अनावश्यक टिप्पणी करने से बचने की दी सलाह :
उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई ऐसा बयान नहीं देना चाहिए जिससे पार्टी की छवि पर असर पड़े, और अनावश्यक टिप्पणी करने से भी बचना चाहिए। भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। प्रशिक्षण वर्ग के दौरान कुछ विधायक और मंत्री बाहर निकलते नजर आए। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा कि आज के सत्र काफी महत्वपूर्ण रहे और राष्ट्रीय अध्यक्ष का संबोधन प्रेरणादायी था, जिससे उनके अनुभवों को जानने का मौका मिला। उन्होंने विश्वास जताया कि अब वे सभी जनता के बीच जाकर बेहतर नतीजे देंगे। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भी सत्र का अनुभव साझा करते हुए कहा कि जनता से शालीनता से व्यवहार करने के निर्देश मिले हैं।