1 जुलाई 2025 से बदले ये 5 अहम नियम: जानिए आम आदमी के जेब पर कैसे पड़ेगा असर

1 जुलाई 2025 से बदले ये 5 अहम नियम: जानिए आम आदमी के जेब पर कैसे पड़ेगा असर

नई दिल्ली: देश में 1 जुलाई से कई बड़े नियम लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब से लेकर जीवनशैली तक पर पड़ सकता है। ये बदलाव रसोई गैस, बैंकिंग, रेलवे, डिजिटल पेमेंट और वाहन नियमों से जुड़े हैं। अगर आप इन सेवाओं का उपयोग करते हैं, तो जानिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी हो गया है:

1. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की उम्मीद

हर महीने की तरह इस बार भी 1 जुलाई को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की गई। पिछली बार 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम ₹24 कम हुए थे, लेकिन घरेलू गैस के दाम स्थिर थे। इस बार घरेलू 14.2 किलो सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव है। साथ ही एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के रेट में भी संशोधन हुआ है, जिससे हवाई टिकट महंगे हो सकते हैं।

2. HDFC क्रेडिट कार्ड यूज़र्स पर अतिरिक्त बोझ

अब HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल चुकाने पर आपको अतिरिक्त चार्ज देना होगा। इसके अलावा यदि आप Paytm, Mobikwik जैसे डिजिटल वॉलेट में ₹10,000 से अधिक रकम HDFC कार्ड से ऐड करते हैं, तो 1% अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा। इससे डिजिटल लेन-देन करने वालों की लागत बढ़ेगी।

3. ICICI बैंक के एटीएम और IMPS ट्रांजैक्शन पर बदले नियम

ICICI बैंक ने एटीएम निकासी और फंड ट्रांसफर से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। मेट्रो शहरों में अब केवल 5 और नॉन-मेट्रो में 3 फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन मिलेंगे। इसके बाद ₹23 प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा। IMPS ट्रांसफर पर भी अब स्लैब के हिसाब से शुल्क लगेगा — ₹1,000 तक ₹2.50, ₹1 लाख तक ₹5 और ₹5 लाख तक ₹15।

4. ट्रेन से सफर करना अब थोड़ा महंगा

रेल मंत्रालय ने 1 जुलाई से नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया 1 पैसा प्रति किमी और एसी कोच का किराया 2 पैसे प्रति किमी बढ़ा दिया है। साथ ही तत्काल टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में बदलाव से टिकट महंगे और मिलना कठिन हो सकता है।

5. दिल्ली में पुराने वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा

प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को किसी भी पेट्रोल पंप से फ्यूल नहीं मिलेगा। यह नियम राजधानी की वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए लागू किया गया है और इसका उल्लंघन करने पर जुर्माना लग सकता है।


संबंधित समाचार